हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना नगर पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 180/24 धारा 103(1) BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. चन्दू चौहान पुत्र हरिराम चौहान साकिन कोठवाभरतपुर थाना नगर जनपद बस्ती 2. राकेश चौहान पुत्र जगदीश चौहान साकिन कोठवा भरतपुर थाना नगर जनपद बस्ती जो घटना के बाद से फरार चल रहे थे । उक्त अभियुक्तगण को मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 03.09.2024 को अमहट पूल के पास स्थित शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार कर दोनो अभियुक्तगण 1. चन्दू चौहान पुत्र हरिराम चौहान साकिन कोठवाभरतपुर थाना नगर जनपद बस्ती 2. राकेश चौहान पुत्र जगदीश चौहान साकिन कोठवाभरतपुर थाना नगर जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय जनपद बस्ती भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.थानाध्यक्ष नगर श्री देवेन्द्र सिंह जनपद बस्ती ।
2.उ0नि0 श्री मो0 मुस्तफा थाना नगर जनपद बस्ती ।
3.उ0नि0 श्री उमाशंकर त्रिपाठी (स्वाट टीम प्रभारी) जनपद बस्ती ।
4. हे0का0 हेमन्त सिंह थाना नगर जनपद बस्ती ।
5.हे0का0 रमेश चौहान (स्वाट टीम) जनपद बस्ती ।
6.हे0का0 पवन तिवारी (स्वाट टीम) जनपद बस्ती ।
7.हे0का0 अवनीश सिंह (स्वाट टीम) जनपद बस्ती ।
8.का0 किशन सिंह (स्वाट टीम) जनपद बस्ती ।
9.का0 अभिलाष सिंह (स्वाट टीम) जनपद बस्ती ।
10.का0 सुभेन्द्र तिवारी (स्वाट टीम) जनपद बस्ती ।
11.का0 अमित कुमार यादव थाना नगर जनपद बस्ती ।
12.का0 रमेश यादव थाना नगर जनपद बस्ती ।