हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
भिटौली महाराजगंज विकासखंड परतावल अंतर्गत तरकुलवा तिवारी से डेरवा मार्ग को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री /सांसद पंकज चौधरी से जिला पंचायत सदस्य शमशाद आलमं कल उनके आवास पर मिले । उनसे मिलने के बाद खराब रोड के संबंध में पत्र दिए ।
जिला पंचायत सदस्य शमशाद आलम ने पत्र में लिखा कि तरकुलवा से डेरवा मार्ग बेहद जर्जर और बदहाल हो चुका है इस मार्ग पर जगह-जगह गढ्ढा हो गया है। इस मार्ग से लगभग सैकड़ो गांव लोग अपने गुजर बसर रोजी-रोटी के लिए इस मार्ग से आते जाते रहते हैं । लगभग 10 सालों से मार्ग जर्जर होने से ग्रामीण परेशानी झेल रहे हैं इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन और कई बार पत्र लिखे गए लेकिन अभी तक इसका सुधार नहीं हो सक है । इस मार्ग से अक्सर दो पहिया चार पहिया वाहन आते जाते रहते हैं सबसे बड़ी बात बहुत सारे स्कूल वाहन इसी रोड से होकर गुजरते हैं। मार्ग इतना खराब है कि वाहन और बाइक तथा पैदल चलना भी बहुत मुश्किल होता है ।
उन्होंने अनुरोध किया की इसको जल्द से जल्द बनवाया जाए इस मार्ग से होकर गुजरने वाले बच्चे बूढ़े नौजवान सभी त्रस्त है। जनहित में यह मार्ग जल्द बनवाया जाना अति आवश्यक है।