हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल( बहजोई) 20 सितंबर 2024*
जिसमें पुलिस अधीक्षक ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइजीआरएस की शिकायत एवं जनता दर्शन की शिकायत एवं शासन से प्राप्त होने वाली शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें एवं शिकायतकर्ता से वार्ता करें जिससे शिकायत का निस्तारण संतोषजनक हो सके।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।
शिकायत के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। गैंगस्टर की कार्रवाइयों को भी चिन्हित करें जिससे प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके । पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है उनका परीक्षण कर लें।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में बड़े-बड़े भूमाफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस पर जो शिकायत प्राप्त होती हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए भूमि विवादों की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए निस्तारण करें और उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्रवाई भी संज्ञान में लाई जाए।
इसके उपरांत यातायात सड़क सुरक्षा की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुनील कुमार के द्वारा विभाग बार क्या-क्या कारवाइयां की गई हैं उसके विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्रवाइयों की प्रगति बढ़ाई जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में ओवरलोड वाहन किसी भी दशा में ना चले जनपद में एक अभियान चलाया जाए बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना चले इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
बबराला इंदिरा चौक से राजघाट मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने स्पीड ब्रेकर को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जनपद में संचालित एंबुलेंस के विषय में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कितनी एंबुलेंस पंजीकृत हैं उसको देखा जाए जो एंबुलेंस बिना पंजीकरण के चल रही हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी संज्ञान में लाएं।
अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के जो प्रमुख मार्ग हैं उनको अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूकता कराए और उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में वाहन चल रहे हैं उनको चेैक किया जाए वह पंजीकृत हैं या नहीं यह प्रत्येक दशा में देख लें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चन्द, एवं समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी तथा पीडब्ल्यूडी के एक्स ई एन एवं समस्त संबंधित अधिकारी तथा थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।