हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 12 सितम्बर 2024*
जिसमें शासन स्तर से इस माह विभाग वार आये शासनादेश एवं निर्देशों पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों को अन्य विभागों से आए हुए शासनादेश एवं निर्देशों के विषय में भी जानकारी हो इसके लिए यह बैठक की जा रही है ताकि आपसी समन्वय से शासन के दिशा निर्देशों का आसानी से पालन किया जा सके। बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा ग्राम्य विकास विभाग ,आईसीडीएस, एवं अन्य विभागों के शासनादेश एवं निर्देशों पर विचार विमर्श किया गया। तिथि भोजन को लेकर भी चर्चा की गयी जिसके अंतर्गत विशेष अवसरों पर लोग स्कूली बच्चों को भोजन प्रदान करते हैं। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों से कहा कि आओ खुशियाँ बांटें के अन्तर्गत लोगों को भी जागरूक करें तथा स्वयं भी तिथि भोजन के अवसर पर जन्म दिन, शादी की सालगिरह, या परिवार के किसी सदस्य के जन्म दिन पर विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ कार्यक्रम करें । जिससे आपको एवं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को खुशियां प्राप्त होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, कृषि उप निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं पुलकित श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।