हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 12 सितम्बर 2024*
जिसमें सीएचसी जुनावई में 50 शैय्या फील्ड हास्पिटल को लेकर चर्चा की गयी । एन.पी.सी.सी संस्था के प्रतिनिधि के बैठक में उपस्थित ना होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। देवापुर डिग्री कॉलेज को लेकर चर्चा की गयी जीएसटी धनराशि प्राप्त ना होने पर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण ना होने पर कार्य दायी संस्था उ. प्र. राजकीय निर्माण निगम एवं राजकीय डिग्री कॉलेज हयात नगर के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन को धनराशि प्राप्ति के लिए एक पत्र प्रेषित किया जाए। नवीन राजकीय हाईस्कूल असालतनगर जारई को लेकर संबंधित ने अवगत कराया कि आवंटित भूमि पर से हाईटेंशन लाईन गुजरती है। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित उप जिलाधिकारी सूचना उपलब्ध करायें कि हाईटेंशन लाईन आवंटित भूमि पर से पहले से गुजरती है या बाद में यहाँ से निकली है। वृहद गौशालाओं की फैंसिंग को लेकर निर्देशित किया कि फैंसिंग में सघन तार का प्रयोग किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरन्नुम रजा, डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं पुलकित श्रीवास्तव, संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।