ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना लालगंज दिनांक-08.09.2024 को समय करीब 19:41 बजे थाना लालगंज पर जरिये दूरभाष सूचना प्राप्त हुआ कि दिनांक-08.09.2024 को समय करीब 16:00 बजे से वीर विक्रम पुत्र ध्रुवचंद उम्र करीब 10 वर्ष निवासी ग्राम कचनी थाना लालगंज जनपद बस्ती लापता/ गायब/ कहीं चला गया है, जिस पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा उक्त बालक की खोजबीन/ तलाश की जाने लगी जिसके क्रम में समय करीब 21:00 बजे घर के निकट करीब 200 मीटर पर गाँव के ही व्यक्ति के घर में पाया गया जिसे सकुशल बारामद कर उसे, उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया जिससे उसके माता-पिता/ परिजनों द्वारा थाना लालगंज जनपद बस्ती पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |