हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
घुघली महाराजगंज घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा मठिया निवासी रोजगार सेवक बंन्धु मद्धेशिया की पुत्री अदिति मद्धेशिया का इसरो भ्रमण के लिए चयन हुआ है इनके साथ ही इसरो भ्रमण के लिए उत्तर प्रदेश से 18 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है जिसमें गोरखपुर मंडल से सिर्फ अदिति मद्धेशिया का चयन हुआ है ।
अदिति शुरू से ही मेधावी छात्र रही है वह पिछले वर्ष 2023 में जवाहर नवोदय विद्यालय महाराजगंज अटल आवासीय विद्यालय गोरखपुर में कक्षा छठी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी अदिति दोनों परीक्षाएं एक साथ पास की थी अदिति वर्तमान में अटल आवासीय विद्यालय सहजनवा गोरखपुर में कक्षा सातवीं की छात्रा है ।
अदिति शुरू से ही मेधावी छात्र रही है प्रदेश की सभी चयनित 18 छात्र-छात्राएं इसरो के वैज्ञानिक से मिलने के लिए जल्द ही बेंगलुरु जाएंगे अदिति कक्षा पांचवी पास तिलक एकेडमी इंग्लिश मीडियम पुरैना खंडी चौराहा से पास की है।
अदिति के इस सफलता पर तिलक एकेडमी पुरैना खंडी चौराहा के प्रबंधक जनार्दन प्रसाद गुप्ता डायरेक्टर प्रसान्त कुमार गुप्त सरदार पटेल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे डॉक्टर संजय श्रीवास्तव शिक्षक अरविंद कुमार अवधेश कुमार रिकेश्वर गुप्त अभय कुमार ने शुभकामनाएं दिए हैं।