अलीगढ़ जन कल्याण समिति ने भारी बारिश से प्रभावित इलाक़ो में जलभराव और बारिश में भीगते हुए ज़रूरतमन्द लोगों को खाना वितरण किया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि अलीगढ़ के शाहजमाल में जलभराव की समस्या काफी समय से है यहाँ के लोग नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं नगर निगम को इस तरफ ध्यान देकर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करे ताकि गंदे पानी से बीमारी पैर न पसार सके इस अवसर पर संस्था के सचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल ने कहा कि शाहजमाल में घरों में पानी भरा हुआ और इन गरीब, मज़दूरों के पास खाना बनाने की कोई दूसरी जगह नही है इतने पानी मे खाना कहाँ और कैसे बनाया जाए इसलिए हमारी संस्था खाना लेकर पहुंची और ज़रूरतमन्द लोगों और मासूम छोटे बच्चों को खाना वितरण किया इस अवसर पर मोहम्मद रिज़वान ने कहा कि जो भी लोग इस पुनः के काम मे संस्था का साथ पैसे से या खाना देकर करना चाहते हों तो संस्था से सम्पर्क कर सकते हैं इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान,उपाध्यक्ष खुर्रम इक़बाल,सचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल,उपसचिव फ़रमान खान,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान,बबलू राइन,फैज़ान फरीदी आदि लोग मौजूद रहे!