हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 31 अगस्त 2024*
जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को साफ़ सफाई कराने के निर्देश दिए। तथा संबंधित अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का चार्ट हस्त लिखित रूप में विद्यालय की दीवार पर प्रदर्शित किया जाए । 11 रजिस्टर को आनलाइन किया जाए तथा समर्थ ऐप पर दिव्यांगजन बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित लगायी जाए। जिलाधिकारी ने बीएलओ डयूटी को भी चैक किया।
जिलाधिकारी ने पी. एम. श्री विद्यालय कंपोजिट विद्यालय बहलोलपुर, गुन्नौर का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों द्वारा अध्ययन तथा अन्य व्यवस्थाओं में कोई रुचि ना लिए जाने के कारण संबंधित को वेतन रोकने के निर्देश दिए। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि तब तक विद्यालय की पूर्ण व्यवस्था का सुधार ना हो जाए तब तक इनका वेतन निर्गत ना किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि टीजीटी कान्वेंट स्कूल तिराहे से विद्यालय तक के मार्ग तक अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने एक्स ई एन आर ई डी को निर्देशित करते हुए जर्जर भवन नीलामी मूल्यांकन आख्या शीघ्र देने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के तीनों तरफ नालियों को बनवाने एवं उनका ढकवाने सुनिश्चित किया जाए तथा विद्यालय की चाहरदीवारी को 7 फीट ऊंची तैयार करना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र बहलोलपुर का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, खंड विकास अधिकारी गुन्नौर नरेश पाल सिंह, एवं संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।