व्यापार मंडल रुस्तमपुर व्यापारियों की हर समस्या मे खड़ा रहेगा और सुख दुख मे साथ देगा - व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश्वर गुप्त
व्यपारियों के हमेशा हित मे कार्य करेगा व्यापार मंडल रुस्तमपुर -इमरान खान
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर व्यापार मंडल रुस्तमपुर कार्यकारिणी का गठन एवं नियुक्ति कर थाना रामगढ़ ताल एरिया के चिलमा पुर रोड पर स्तिथ पुष्पांजलि मैरिज हॉउस मे भव्य परिचय प्रोग्राम किया गया जिसमे सभी नए पुराने पदाधिकारियों कों सम्मानित किया गया l पुष्पांजलि मैरिज हाल कजाकपुर मे व्यापारियों के संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई l जिसमें शामिल व्यपार मंडल अध्यक्ष सतीश्वर गुप्त शिवाजी नगर के पार्षद( उपाध्यक्ष) चंद्र प्रकाश गोली सिंह , रुस्तमपुर पार्षद धर्मेन्द्र सिंह सभी सम्मानित पदाधिकारी की मौजूदगी मे नए पदाधिकारीयों का गठन कर परिचय कर एक दूसरे कों फूलमाला पहना सम्मानित कियाl इस प्रोग्राम मे शामिल किए गए काजल गिफ्ट पैलेस इमरान खान (सोनू) उपाध्यक्ष मॉर्डन गिफ्ट ज़फर अली उपध्यक्ष केशव पांडे महामंत्री,उर्वशी जेवलर अशोक गुप्ता कोषाध्यक्ष,काजल स्टूडियो रामदायल गुप्ता मीडिया प्रभारीमंत्री पद राहुल पुस्तक केंद्र शिव शंकर गुप्ता गोरखनाथ मिष्ठान भंडार दीपक जायसवाल ईरम जनरल स्टोर खालिद अख्तर लाइफ फुटवियर इरशाद अहमद संजय मेडिकल स्टोर से संजय जयसवाल शोभा मेडिकल स्टोर मदन गुप्ता स्नेहा प्रवीजन चंद्रशेखर गुप्ता शर्मा बुक डिपो विनेश शर्मा मंत्री पद पर नियुक्त किए गए कार्यकारिणी सदस्य,यार्क जिम मिर्ज़ा शाहिद बेग राधे पेंट्स अतुल मिश्रा जिया ट्रेडर्स दिलबहार खान अलका हैंडलूम तारीक खान मोहम्मद अली सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे l