Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आज सेंट जिलानी पब्लिक स्कूल संभल में ब्लॉक संसाधन केंद्र संभल द्वारा आयोजित बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के चार दिवसीय प्रशिक्षण का जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा निरीक्षण किया गया।

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




सम्भल ( बहजोई) 14 सितम्बर 2024*

 जिलाधिकारी  ने बताया की 31 अक्टूबर तक सभी विद्यालयों को निपुण करना है उन्होंने अवगत कराया कि कंट्रोल रूम  की स्थापना करके वहां से निरंतर सभी विद्यालयों की मॉनिटरिंग की जा रही है उन्होंने अध्यापकों से 85% से कम उपस्थिति पर खेद जताया । उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे अध्यापक शिक्षा को व्यापार की दृष्टि से नहीं देखते हैं ना ही वे सरकारी धन का अपव्यय करते हैं उनके द्वारा शिक्षा दीक्षा हो सकती है।बहजोई के एक विद्यालय में प्रधान अध्यापक के देर से आने की शिकायत उन्हें मिली थी जिसका उन्होंने अन्य शिक्षकों से ऐसी पुनरावृत्ति न करने का वादा करवाया उन्होंने कहा कि समय से विद्यालय का संचालन हो तभी संभल निपुण बन सकता हैं।एआरपी  तथा  खंड शिक्षा अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक बच्चे पर ध्यान दें और रन रेट वाली सूचना हर सप्ताह प्राप्त करते रहें उन्होंने बताया कि नटखट रोबोट नामक एक योजना का शुभारंभ उनके द्वारा किया गया है आपको दूसरों में दोष खोजने वाली नियत से काम नहीं करना है बल्कि  स्वयं खुद की खोज करने वाला बनना है। उन्होंने एक नवाचार का भी जिक्र किया की अध्यापक अपने अपने विवाह की वर्षगांठ या कोई विशेष दिन होने पर बच्चों को लिए एक तिथि भोजन का आयोजन करें ।उन्होंने बुलावा टोली को सशक्त करने के बारे में कहा तथा दिवास्वप्न नामक पुस्तक को पढ़ने को भी कहा। तीसरी बार नामक एक कहानी का वर्णन बहुत रोचक तरीके से किया उसके साथ-साथ 1000 भारतीय खेल भारत भारती  आदि पुस्तक को पढ़ने का निर्देश दिया । 11 पंजिकाओं को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया शार्दुल शिशु विहार तथा संभल पाठशाला से जुड़ने का निर्देश दिया उन्होंने धीरेंद्र शर्मा नामक अध्यापक जो दोनों हाथ से लेखन करते हैं के बारे में बताया उन्होंने बताया कि आपको अपने आप को इनबिल्ट करना है और बताया कि शांति काल में जो पसीना बहाते हैं वह युद्ध काल में रक्त नहीं बहाते। उन्होंने बहुत सारे विद्यालयों को 50% से अधिक निपुण होने पर हर्ष भी जताया।  बच्चों की इच्छा के द्वारा शिक्षण किया जाए ताकि बच्चों के साथ आत्मीय संबंध बने ।  शत प्रतिशत उपस्थिति का हवाला देते हुए उन्होंने इटायला माफी का उदाहरण दिया । अध्यापकों को कर्तव्य पालन के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि अध्यापक और बच्चे 20 मिनट प्रतिदिन सफाई पर भी ध्यान देंगे और विद्यालय में मेरी त्रुटियां मेरी सीख कार्य पुस्तिका को जल्द से जल्द बना लिया जाए। उन्होंने सुबह 7:45 से 2:30 तक कक्षा संचालन का निर्देश दिया और नकारात्मकता से निकलकर सकारात्मक की तरफ बढ़ाने का निर्देश दिया ,पोषण वाटिका पर ध्यान देने को कहा । उन्होंने बेसिक किसे कहते हैं पर बहुत अच्छे से समझाया उन्होंने बताया कि विद्या अमृत्व के समान है जो आजीवन चलती है आपने कहा की भजन व्यवस्थित रूप में अच्छा लगता ।उन्होंने बताया की अध्यापक बहुत कुछ काम  कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक बनों कि आपके पास अभिभावक स्वयं चलकर के आए क्योंकि बिना पानी के अंदर गए आप तैरना नहीं सीख सकते।

 मिशन शिक्षण संवाद और बाल जिज्ञासा पर भी अध्यापकों से सवाल किया और प्रसन्नता के साथ  विशाखा सक्सेना ,श्वेता भटनागर और आकिब अख्तर को अपने पास से स्मृति स्वरूप एक-एक डायरी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल,आदिल बेग,सर्वेश कुमार ,ओम प्रकाश ,देवेंद्र पाल सिंह धर्मेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies