हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जिले के सोनपुर थाना को शुक्रवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बरबट्टा चौक के पास कुछ अपराधकर्मी अपराधिक घटना को कारित करने के लिए एकत्रित होकर योजना बना रहे हैं। उक्त सुचना पर आवश्यक कार्रवायी करते हुए बरबट्टा चौक पहुंचकर छापेमारी प्रारंभ किया | छापेमारी के क्रम में अपराध की योजना बनाते दो अपराधकर्मियों क्रमशः 1. लालदेव कुमार उर्फ लालजी, पिता-नरेश राय, सा०-सबलपुर नवलटोला तथा 2. राहुल कुमार, पिता-स्व० अशोक राम, सा०-चाँदमारी पर, न्यू पहाड़ीचक दोनों थाना सोनपुर जिला सारण को एक काला रंग का अपाची मोटरसाईकिल, एक देशी लोडेड पिस्टल, 06 जिंदा कारतूस दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-839/24 दिनांक 11.10.2024 धारा-25(1-b)a/26/35 Arms Act. अंकित किया गया।
अग्रतर अनुसंधान के क्रम में अवैध अग्नेयास्त्र एवं कारतूस आदि के साथ गिरफ्तार अपराधकर्मी लालदेव कुमार उर्फ लालजी के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर अपराधकर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त कुंदन कुमार पिता-रवि राय सा०-आनन्दपुर थाना-हरिहरनाथ जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। कांड अनुसंधान अंतर्गत है तथा घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है।