हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण तथा पूजा अर्चना कर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया शुभारम्भ
जनपद में 55 किमी क्षेत्र तथा तीन विकासखंड( रजपुरा, गुन्नौर, जुनावई)एवं 40 ग्राम पंचायत तथा एक नगर पंचायत गवां का क्षेत्र होता है इससे आच्छादित.... जिला विकास अधिकारी/ उपायुक्त मनरेगा
सम्भल ( बहजोई) 11 अक्टूबर 2024
आज जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा विकासखंड जुनावई के ग्राम लाबर में विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण तथा पूजा आर्चना करते हुए तथा मनरेगा कार्ड धारक श्रमिक को फूल माला से सम्मानित करते हुए महावा नदी के पुनरुद्धार का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फावड़ा चलाते हुए महावा नदी के पुनरुद्धार की शुरुआत की। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश में नदी को माता माना जाता है। हमें नदी का संरक्षण करना है , इसमें सभी को सहयोग करना है, इसके अंतर्गत 2 करोड़ 80 लाख का कार्य किया जाएगा तथा मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को इससे रोजगार भी प्राप्त होगा। हमारा यही लक्ष्य होगा कि महावा नदी को पुनः पुराने स्वरूप में लेकर आए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण को मा. मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं अन्य योजनाओं के विषय में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। जिला विकास अधिकारी/ उपायुक्त मनरेगा राम आशीष द्वारा बताया गया कि महावा नदी जनपद में राजस्व अभिलेखों के अनुसार 55 किमी क्षेत्र से गुजरती है तथा इसके अंतर्गत 40 ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत गवां का क्षेत्र आच्छादित है। यह नदी अमरोहा सीमा से विकासखंड रजपुरा के ग्राम सिरसा नारियावली से जनपद में प्रवेश करती है सिरसा नारियावली में इसको सिरसा नदी के नाम से जाना जाता है तथा विकासखंड जुनावई के ग्राम मनुपुरा पर यह नदी गंगा में मिल जाती है । यह जनपद के तीन विकासखंड रजपुरा, गुन्नौर एवं जुनावई से होकर गुजरती है। जिला विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि मनरेगा के अन्तर्गत 88833 मानव दिवस इससे सृजित होंगे तथा 2 करोड़ 80 लाख का कार्य इसके अंतर्गत किया जाएगा तथा 5 हजार मनरेगा जाॅब कार्ड धारकों को इससे रोजगार प्राप्त होगा। नदी क्षेत्र में वृक्षारोपण भी कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विकास अधिकारी/ उपायुक्त मनरेगा राम आशीष, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, ब्लॉक प्रमुख जुनावई रवि यादव,विकासखंड अधिकारी जुनावई प्रमोद कुमार सिंह एवं विकास खंड अधिकारी गुन्नौर नरेश पाल सिंह ग्राम प्रधान लाबर सुमन यादव एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।