Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एसपी सारण के निर्देश पर अमनौर थाना एवं मकेर थाना द्वारा आज अहले सुबह 31 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, 05 आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार, आपरेशन में चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्य भी रहे शामिल

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 




जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार अमनौर एवं मकेर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 31 नाबालिग लड़कियों जिनमें उत्तर 24 परगाना (पश्चिम बंगाल)-03, दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल) -03, हावड़ा (पश्चिम बंगाल) -01, कुमर हट्टी (पश्चिम बंगाल)-01, कुचबिहार (पश्चिम बंगाल) -01, बारपेटा (असम) -01, ग्वालपाड़ा (असम) -01, कामरूप (असम)-03, झझर (हरियाणा)-01, फतेहाबाद (हरियाणा)-01, जलंधर (पंजाब)-01, फिरोजपुर (पंजाब)-01, निहाल बिहार (नई दिल्ली)-02, अम्बेदकर नगर (उ0प्र0)-01, किशनगंज (बिहार)-01, मधुबनी (बिहार)-02 एवं मुजफ्फरपुर (बिहार)-01 को मुक्त कराया गया तथा आर्केष्ट्रा के संचालकों 1. कलामुदिन, पिता-मो० कमरूदिन, साकिन थाना-मकेर, जिला-सारण, 2. राजेश सिंह, पिता-झिगन सिंह, साकिन-डेहरी, थाना-तरैया, जिला-सारण, 3. अब्दुल रहीम शेख, पिता-बंदर अली, साकिन-सुनाई टोला, थाना-मणिपुर, जिला-बोगाई, राज्य-असम, 4. विजय कुमार कुशवाहा, पिता-सीताराम कुशवाहा, साकिन-अमनौर अगुआन, थाना-अमनौर, जिला-सारण, 5. नरसिंह कुमार, पिता-सुदामा सिंह, साकिन-सुकरौली, थाना-हाटा, जिला-कुशीनगर, राज्य-उ०प्र० को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-252/24, दिनांक-22.10.24, धारा 143 (1)/145/98 बी०एन०एस० एवं पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 तथा अमनौर थाना कांड संख्या 356/24 दिनांक 22.10.24 धारा 143 (1)/145/98/3 (5) बी०एन०एस० एवं पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies