हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 19 अक्टूबर 2024
गैंगस्टर के केसों पर चर्चा की गयी तथा पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गैंगस्टर के केसों की जांच लंबित ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए। जिला बदर का सत्यापन कराया जाए। अपराधियों की सम्पतियों की जांच भी सुनिश्चित की जाए।
इसके उपरांत यातायात सुरक्षा की बैठक की गयी। रोड़ सेफ्टी के अन्तर्गत थानों के बाहर बैरिअर लगाया जाए तथा दुपहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठें हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग चैक किया जाए। अवैध ई रिक्शा पर कार्यवाही को लेकर भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जल निगम ग्रामीण की पेयजल पाइपलाइन योजना को लेकर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश को निर्देशित करते हुए कहा कि जल निगम ग्रामीण से पेयजल पाइपलाइन के कारण खराब हुईं सडकों की मरम्मत से संबंधित सूची प्राप्त कर उनको चैक कराना सुनिश्चित करें। ओवरलोड वाहनों के चैक प्वाइंट बनवाने के लिए भूमि चिन्हित की जाए। स्कूलों में कितने प्राइवेट एवं टैक्सी वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है उसकी सूची संबंधित अधिकारी से प्राप्त की जाए। जुनावई में सड़क पर बने डिवाइडर पर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत भूमि विवाद से संबंधित बैठक की गयी । थाना, सब फायर स्टेशन , एवं फायरिंग रेंज को लेकर चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चन्द, जेडी अभियोजन दिनेश कुमार मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थानाध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।