हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 19 अक्टूबर 2024
जिला आबकारी अधिकारी अनुपम राजन द्वारा विगत बैठक में जो निर्देश दिए उन पर क्या कार्यवाही हुई उसके विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने मादक पदार्थों की सघन जांच के लिए संबंधित को निर्देशित किया। मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल स्टोरों पर एक युद्ध नशे के विरुद्ध तथा तम्बाकू निषेध से संबंधित पोस्टर भी लगाये जाएं। रोड चैकिंग के दौरान कितने वाहन चैक किये उसके डेटा को समीक्षा बुकलेट में शामिल किया जाए। विद्यालयों में प्रहरी क्लब तथा प्रहरी शिक्षक बनवाने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गायत्री परिवार तथा ब्रहम कुमारी संस्था से नशा मुक्ति के लिए संस्था क्या कार्य कर रही है उसके विषय में जानकारी प्राप्त की। विद्यालयों में नशे को ना तथा जीवन को हां की वॉल पेंटिंग बनवाने को लेकर भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया, क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक तिवारी जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, जिला आबकारी अधिकारी अनुपम राजन, डिप्टी सीएमओ डाॅ विश्वास अग्रवाल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।