गोरखनाथ पुलिस ने 6 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब 4 टेबलेट नौशादर व 250 ग्राम यूरिया बरामद किया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर गोरखनाथ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है कच्ची शराब का कारोबार करके लोगो की जिन्दगी को बरबाद करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के द्वारा कच्ची शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ चलाया जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने भी कमर कस ली है लगातार कच्ची शराब के कारोबारियों के लिए काल बन रहे है सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशिभूषण राय को मुखबिर तंत्र के जरिये सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार कर रहा है जिसके ऊपर पूर्व में भी अवैध शराब का कार्य करने के लिए कई मुकदमे लिखे गए और वो कई बार जेल भी जा चुका है इधर कुछ दिनों से वो फिर अवैध शराब के कारोबार शुरू कर दिया है थाना प्रभारी गोरखनाथ ने अभियुक्त को पकड़ने के लिए सुभाष चन्द्र बोस नगर चौकी प्रभारी आशीष कुमार पांडेय और प्रशिक्षु उप निरीक्षक रजत त्रिपाठी को जिम्मेदारी सौंपी दोनो सब इंस्पेक्टरों ने अपने सहयोगी सिपाही
सुनिल कुमार और सिपाही अम्बुज सिंह के सहयोग से अभियुक्त प्रदीप निषाद उर्फ मोनू पुत्र स्वर्गीय कन्हई निवासी रामपुर नयागांव थाना गोरखनाथ के घर पर दबिश दिया इस दौरान अभियुक्त अपने घर पर ही मौजूद था और वह कच्ची शराब में नौशादर, यूरिया और पानी डालकर और उसे उत्तेजक बनाकर बेचने की तैयारी कर रहा था गोरखनाथ पुलिस ने अभियुक्त को उसके घर रंगे हाथ पकड़ लिया पकड़े गए अभियुक्त के पास से गोरखनाथ पुलिस ने 6 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब 4 टेबलेट नौशादर व 250 ग्राम यूरिया बरामद कर लिया गोरखनाथ पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को सलाखों के पीछे भेज दिया