हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
तहसील गुन्नौर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात अधिकारी शिकायत का स्थलीय निरीक्षण करते हुए करें निस्तारण- जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 19 अक्टूबर 2024
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में तहसील गुन्नौर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।
आज तहसील गुन्नौर में कुल 117 शिकायतें प्राप्त हुई तथा 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमों को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई भी शिकायत आपके पास आती है तो उसका न्याय पूर्ण समाधान करना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी समय से पहुंचें
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता सबसे पहले संबंधित अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराएं तथा अधिकारी शिकायतकर्ता के साथ जिलाधिकारी के समक्ष आएंगे।
अधिकारी गुणवत्तापरक शिकायत का निस्तारण करें तथा प्रकरण को सही से पढ़ें।
अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस से वापस जाते समय संबंधित शिकायत का स्थलीय निरीक्षण करें मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया एवं डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर डाॅ प्रदीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक तिवारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।