खजनी थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने प्रमोद राजभर को अपने पैसे से दिलाया मोबाइल
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर/अगर कोई इंसान किसी इंसान की जान बचाने के लिए आगे आते है और अपनी जान की परवाह किये बगैर उनकी जान बचता है तो उस शख्स की चर्चा आम होने लगती है लोग उसको सम्मान की नज़रों से देखने लगते है ऐसा ही एक मामला इन दिनों खजनी थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है
गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया था जिसे सुनकर कर हर इंसान का दिल कांप उठा एक मासूम बच्चे को उसके नशेड़ी पड़ोसी ने गोद में उठाया और बगल के कुएं में फेंक दिया. यह देखकर वहां मौजूद महिलाएं शोर मचाने लगीं. मौके पर देवदूत बनकर पहुंचे युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना तत्काल कुएं में छलांग लगा दी और मासूम को बचा लिया और उस बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जी हाँ हम बात कर रहे है प्रमोद राजभर पुत्र स्वर्गीय बालकिशन राजभर निवासी रामपुर पांडे थाना खजनी जनपद गोरखपुर की जिन्होंने साहस का परिचय देते हुए छह वर्षीय बच्चे की जान बचाई एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बहादुर युवक प्रमोद राजभर को अपने कार्यालय बुलाकर युवक को नकद राशि और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही राष्ट्रपति के साहस पुरस्कार के लिए नाम भेजने की बात भी कही है। खजनी थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने भी युवक के साहस और बहादुरी से प्रसन्न होकर प्रमोद राजभर को खजनी थाने के रजिस्टर में आपदा प्रबंधन के लिए सूची बंध करने के लिए बुलाया और उससे मोबाइल नंबर मांगा तो उस शख्स ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए बताया कि साहब मैं इतना गरीब आदमी हूँ कि दो वक्त की रोटी जुटाने में हज़ारो प्रयत्न करने पड़ते है तो साहब मैं मोबाइल कहा से रखूंगा थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा कुछ देर सोच में पड़ गए कि आज के वक्त में ठेला खोमचा वालो के पास मोबाइल फोन होता है और प्रमोद राजभर इतना गरीब है कि इसके पास एक मोबाइल तक नही है फिर थाना प्रभारी खजनी सदानंद सिन्हा ने प्रमोद राजभर को अपने पैसे से एक मोबाइल फ़ोन दिलाया और कहा कि हमेसा अपना मोबाइल चालू रखना तुम एक बहादुर इंसान हो जब कभी भी आपकी जरूरत आये आप मदद के लिए आगे आना प्रमोद कुमार मोबाइल पाकर बेहद की खुश हुआ उसने कहा साहब हम हमेसा जनता की सेवा के लिए तैयार रहेंगे।