Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सभी जारी योजनाओं का कार्य निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप पूर्ण कराना सुनिश्चित करें विभागीय अभियंता- डीएम

 हम भारती न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 


जिलाधिकारी ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ की बैठक




सारण डीएम श्री अमन समीर ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को मेंटेनेंस अवधि से बाहर की मरम्मती योग्य प्रमुख सड़कों की प्राथमिकता सूची तैयार कर प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया। सूची के अनुरूप पथों की मरम्मती हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा। संपर्क विहीन बसाबटों को भी प्राथमिकता सूची में शामिल  करने को कहा गया। पथ निर्माण विभाग की दो सड़कों को जोड़ने वाली ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों की भी सूची तैयार कर पथ निर्माण विभाग को भेजी जायेगी।

पथ प्रमण्डल एवं एनएच के अभियंताओं को भी योजनाओं के क्रियान्वयन में टाइम लाइन के अनुरूप कार्य करने को कहा गया।

पुल निर्माण निगम द्वारा बाजार समिति के जीर्णोद्धार, खैरा आरओबी, छपरा डबल डेकर परियोजना आदि की जानकारी ली गई। डबल डेकर के नीचे दोनों तरफ के लेन का पक्कीकरण कार्य एक महीने में पूरा करने का निदेश दिया गया। भवन प्रमण्डल द्वारा मंडल कारा में कराये जा रहे कार्य, सिविल कोर्ट में लॉयर हॉल , आपूर्ति शृंखला भवन, उत्पाद कार्यालय एवं बैरक निर्माण, आईटीआई छपरा, महिला आईटीआई , अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास आदि का कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा करने का निदेश दिया गया। नये समाहरणालय भवन के निर्माण हेतु भवन का डिज़ाइन को फाइनल कराकर निविदा की प्रक्रिया हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया। स्थानीय क्षेत्र अभयंत्रण संगठन द्वारा पंचायत सरकार भवन एवं शिक्षा विभाग की योजना के तहत अतिरिक्त वर्ग कक्ष एवं शौचालयों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। बताया गया कि एलएईओ द्वारा अद्यतन 26 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है। जिलाधिकारी ने साप्ताहिक जाँच अभियान के तहत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की भी जाँच कराने का निदेश दिया। पीएचईडी द्वारा क्रियान्वित नल जल योजनाओं के संबंध में भी जानकारी ली गई।

बैठक में विकास शाखा प्रभारी सहित सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies