हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अबतक सारण जिला अंतर्गत कुल 109 पंडालों का निरीक्षण किया गया है। चिन्हित पूजा पंडालों में बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली के अनुसार अग्नि सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराने हेतु प्रपत्र 'द' में सुझाव दिया गया। जिसमें 82 पंडाल प्रबंधकों द्वारा कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त इस जिला में अग्नि प्रवणता के दृष्टिकोण से कुल 8 पंडाल संवेदनशील पाया गया जिसकी अग्नि से सुरक्षा हेतु अग्निशमन वाहनों की प्रतिनियुक्ती की गई है। इसके आलावा पंडालों के प्रबंधकों का वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है ताकि अगलगी कि धटना होने पर अविलंब अग्निशमन का कार्य किया जा सके।