हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 11 अक्टूबर 2024*
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पटाखा फैक्ट्री में कोई भी बच्चा कार्य ना करे यह सुनिश्चित किया जाए तथा पटाखा का निर्माण किसी घनी आबादी में ना हो इसको आबादी से दूर चौहद्दी के अंदर ही तैयार किया जाए। जिलाधिकारी ने गुन्नौर के ग्राम रसूलपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया तथा छात्र एवं छात्राओं के साथ समूह वार्ता की तथा अध्यापकों के साथ भी अलग से समूह वार्ता की। जिलाधिकारी ने विद्यालय में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की तथा मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के अंतर्गत साफ़ सफाई के प्रति जागरूक करने तथा सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने विद्यालय की मेस का भी निरीक्षण किया तथा बच्चों के साथ भोजन करते हुए भोजन की गुणवत्ता को चैक किया तथा भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा सीडीपीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बाहर गंदगी को लेकर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित को साफ़ सफाई कराने के निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी ने पोषाहार की जांच कराने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस महेश कुमार, खंड विकास अधिकारी गुन्नौर नरेश पाल सिंह, तहसीलदार गुन्नौर, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सूर्य प्रकाश एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।