हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर विशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ.प्र., गोरखपुर मंडल द्वारा विगत सात वर्षों से मंडल के सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्य निरंतर करता आ रहा है । उसी क्रम में इस वर्ष डायट स्थित गुरु गोरक्षनाथ सभागार में गोरखपुर मंडल के 60 उत्कृष्ट शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, विशेष शिक्षकों व कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा तथा विशिष्ट संवर्ग से उच्च पदों पर कार्यरत 05 पूर्व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक - चिल्लूपार मा. राजेश त्रिपाठी ने कहा कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी बड़ा होता है और हम इन उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करके ईश्वर का साक्षात्कार किए हैं । हम यदि आज कुछ बोल पा रहे हैं तो वह शबृद हमें किसी शिक्षक ने ही सीखाया है । विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य अभिषेक कुमार पाण्डेय ने कहा कि बेसिक शिक्षा में समाज के अंतिम व्यक्ति को शिक्षित कर देश का बेहतर नागरिक बनाने में हमारे शिक्षक उत्कृष्ट योगदान देकर रहे हैं । नगर शिक्षा अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे शिक्षकों में असंभव को भी संभव करके दिखाने की असीमित क्षमता है । शिक्षक से खण्ड शिक्षा अधिकारी बने उदयशंकर राय, प्रदीप शर्मा, विनयशील मिश्र व राजकिशोर सिंह को भी सम्मानित किया गया । प्रदेश मंत्री व आयोजन समिति के संयोजक तारकेश्वर शाही ने अतिथियों का स्वागत व आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि हम प्रति वर्ष सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष उपेन्द्र उपाध्याय ने कहां कि शिक्षक सम्मान का भूखा होता है और उन्हें सम्मानित करके कठिन से कठिन कार्यों को भी सम्पादित कराया जा सकता है । कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल उपाध्यक्ष विनोद मिश्र ने किया ।
प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री संजयराज सिंह, मंडल उपाध्यक्ष ईश्वर चन्द्र शुक्ल, संतकबीरनगर के जिलाध्यक्ष खेसरीलाल, मंडल कोषाध्यक्ष रणधीर सिंह, मीडिया प्रभारी रणधीर प्रताप शाही, जिलाध्यक्ष देवरिया विज्ञान सिंह, कोषाध्यक्ष गोरखपुर शिवरतन निषाद, अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने भी संबोधित किया ।