ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ0 गौरव ग्रोवर जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्री अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रशिक्षु उ0नि0 संदीप कुमार मय हमराहियान के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0641/2024 धारा 309(6) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण की सुरागरसी पतारसी में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर सद्दाम हुसैन पुत्र एजाज अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी धोबी गली रसूलपुर थाना गोरखनाथ गोरखपुर व नसीम अंसारी उम्र 32 वर्ष पुत्र शमशाद अंसारी निवासी चक्सा हुसैन पचपेड़वा थाना गोरखनाथ गोरखपुर को समय 12.30 बजे शिव नेत्रालय के पास से आटो नं0 UP53HT3204 के साथ गिरफ्तार किया गया । जामा तलाशी से अभियुक्त सद्दाम हुसैन के पास से लूट का 210 रुपये तथा एक अदद आधार कार्ड वादी उमेशचंद्र यादव पुत्र भगवान दास यादव पीपीगंज पोस्ट राजाबारी गोरखपुर आधार कार्ड नं0 308437151656 बरामद एवं अभियुक्त नसीम अंसारी के पास से लूट का 300 रुपया व वादी मुकदमा का एक अदद शाल बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि आज दिनांक 22.11.2024 को श्री उमेश चंद्र यादव पुत्र भगवान दाश यादव निवासी ग्राम राजाबारी पोस्ट राजाबारी जिला गोरखपुर ने लिखित सूचना दिया कि वह दिनाँक 19/11/2024 रात 11:00 बन्दे भारत ट्रेंन से उतर कर टेम्पु पकड अपने घर जा रहे थे थाना गोरखनाथ से आगे लेबर तिराहा के पास पहुचने पर अन्य सवारियों के उतर जाने पर आटो चालक व उसके सहयोगी द्वारा आटो को आवेदक के बताये रास्ते पर न ले जाकर रामनगर की करफ आटो मोड़ कर गाडी का स्पीड बढ़ाते हुए मुझे गली मे नरायन फैक्टी के तरफ ले जाकर मुझे मार पिट कर मेरा 1300 रुपये व शाल तथा मोबाइल फोन एमेस्टी पास, पासबुक, पैनकाड, आधारकार्ड और कुछ सारकारी कागज छीन लिए उक्त आटो का नंबर UP53HT3204 था । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 641/2024 धारा 309(6) बीएनएस बनाम आटो नं0 UP53HT3204 पर सवार दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 संदीप कुमार को सुपुर्द किया गया । उ0नि0 संदीप कुमार आज दिनांक 22.11.2024 को उक्त घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण घटना में सम्मिलित आटो की बरामदगी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर आटो नं0 UP 53HT3204 शिव नेत्रालय के पास रोककर उसमें सवार अभियुक्त सद्दाम हुसैन पुत्र एजाज अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी धोबी गली रसूलपुर थाना गोरखनाथ गोरखपुर व नसीम अंसारी उम्र 32 वर्ष पुत्र शमशाद अंसारी निवासी चक्सा हुसैन पचपेड़वा थाना गोरखनाथ गोरखपुर को समय 12.30 बजे शिव गिरफ्तार किया गया । जामा तलाशी से अभियुक्त सद्दाम हुसैन के पास से लूट का 210 रुपये तथा एक अदद आधार कार्ड वादी उमेशचंद्र यादव पुत्र भगवान दास यादव पीपीगंज पोस्ट राजाबारी गोरखपुर आधार कार्ड नं0 308437151656 बरामद एवं अभियुक्त नसीम अंसारी के पास से लूट का 300 रुपया व वादी मुकदमा का एक अदद शाल बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नोट- वादी मुकदमा व अन्य आम जनमानस को रात्रि में यात्रा के दौरान सवारी गाड़ी पकड़ने पर उक्त गाड़ी का नंबर जरिए व्हाट्सएप व अन्य माध्यम से अपने परिजनों को सूचित करने एवं उसके बाद यात्रा करने हेतु जागरुक किया जा रहा है ताकि किसी के साथ कोई घटना घटित होने पर शीघ्रता से कार्यवाही कर पीड़ित की मदद की जा सके ।
गिरफ्तारी की टीम
1 प्र0नि0 शशि भूषण राय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 दुर्गेश कुमार सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
3 उ0नि0 संदीप कुमार थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
4 उ0नि0 सौरभ सिंह थाना गोरखनाथ गोरखपुर
5 का0 संजीव कुमार थाना गोरखनाथ गोरखपुर