गोरखनाथ पुलिस ने पैदल गश्त कर शराब की दुकानों और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
अवैध शराब की बिक्री करने और खुले में शराब पीने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही- शशिभूषण राय (थाना प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ)
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर/ गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने पैदल गश्त कर परखा सुरक्षा व्यवस्था शराब की दूकानों पर चेकिंग कर गोरखनाथ पुलिस ने दिया कड़े निर्देश साथ ही सड़को पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश और एसपी सिटी अभिनव त्यागी के पर्वेक्षण और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने मकरसंक्रांति पर्व को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। पैदल गश्त के दौरान उन्होंने ने तमाम दुकानदारों से बातचीत भी किया साथ ही सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वाले ठेला खोमचा वालो को हटवाया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दिया कि सड़क पर किसी भी तरह का कोई अतिक्रमण नही करेगे जो स्थान निर्धारित है वही पर ही दुकान लगाए। वही गोरखनाथ पुलिस ने शराब की दुकानों पर भी गहन चेकिंग अभियान चलाया गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दस नंबर बोरिंग रोड पर शराब की दुकानों पर चेकिंग की गई जिसमें कुछ लोग खुले मे शराब पीते हुए पाए गए। खुले में शराब पीने वालों को सख्त चेतावनी दी गयी शराब की दुकान चलाने वालों को सख्त चेतावनी दी गयी कि दुबारा खुले में शराब पिलाई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गोरखनाथ थाना प्रभारी ने शराब की दुकानों पर लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर और बोतलों के बार कोड भी चेक किए। इस दौरान नकली या अवैध शराब की बिक्री या स्टॉक नहीं मिला। पुलिस ने शराब बेचने वालों को हिदायत दी कि शराब की अवैध बिक्री नहीं होनी चाहिए, न ही खुले में कोई शराब पिये अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।