हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जलालपुर में श्री राम जानकी मंदिर से भगवान् की चोरी हुई धातु की 03 मूर्ति को पुलिस ने किया बरामद
सारण पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया की 08 दिसंबर 2023 को जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि श्री राम जानकी मंदिर से भगवान् की धातु की 03 मूर्ति किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गयी है। इस सम्बन्ध में जलालपुर थाना कांड संख्या- 322/23, दिनांक 08.12.23 धारा 379 IPC दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया था | अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर जी०एस० बंगरा गाँव से भगवान् की चोरी हुई धातु की तीनों मूर्ति को बरामद कर लिया गया है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।