हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सोनपुर कालीघाट पर जल, शौचालय , सफाई और लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण आक्रोशित संत महात्माओं ने किया विरोध प्रदर्शन
भंडारे और अष्ट्याम में हो रही परेशानी
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा एवं अखंड अष्टयाम के लिए आए हुए संत महात्माओं ने गुरुवार को जल शौचालय ,सफाई एवं लाइट की कमी होने के कारण विरोध प्रदर्शन किया। श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी, डॉ दामोदर दास, कन्हैया दास, चंद्रिका दास ,रामबचन दास जी, राम विपिन दास , रामविलास दास, संत मेघनाथ प्रसाद, डॉ उमाशंकर सिंह, रामविलास सिंह, राजेश सिंह, उपेंद्र प्रसाद समाजसेवी संत भक्ति लालबाबू पटेल आदि संत महात्माओं ने आरोप लगाया कि कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु माताएं बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आएंगे। घाट को बैरिकेडिंग छोटा कर दिया गया है। जितने भी संत महात्मा और श्रद्धालु आए हैं सरकारी शौचालय की व्यवस्था नहीं है और शौचालय वाला पैसा मांग रहे हैं।वही पीने का पानी नहीं है।जिसमें मजबूरी में लोग गंडकी नदी के पानी पीकर के बीमार पड़ रहे हैं। भंडारे और भोजन बनाने में भी काफी परेशानी हो रही है।वही समुचित लाइट नहीं होने जमीन समतल और सफाई नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। संत महात्माओं ने कहा कि अगर सरकार तथा प्रशासन इस पर व्यवस्था नहीं करेगी तो हम लोग चरणबद्ध तरीके से लगातार आंदोलन करते रहेंगे।