पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराए जाने के निर्णय पर प्रतियोगी छात्रों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त की
मुख्यमंत्री जी के पहल से महराजगंज के युवाओं में उत्साह की लहर, दिया धन्यवाद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
प्रयागराज 14 नवंबर 2024, प्रयागराज में छात्र-छात्राओं की मांग का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी के पहल पर छात्र हितों को सर्वोपरि रखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की शुचिता व विशिष्टता के दृष्टिगत सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 को एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
मालूम हो कि पहले इस परीक्षा को दो दिनों में आयोजित करने की योजना थी, लेकिन आयोग द्वारा सैद्धान्तिक विचार के बाद, इसे पूर्व की भाँति एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के संदर्भ में चयन प्रक्रिया को पारदर्शी, गुणधर्मिता एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सारे तथ्यों का समेकित अनुसंधान एवं विश्लेषण करने हेतु आयोग द्वारा समिति का गठन किया गया है, जो सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
मुख्यमंत्री जी की इस पहल से जनपद के युवाओं में उत्साह है। प्रतियोगी छात्रों ने मुख्यमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। इस निर्णय के लिए प्रतियोगी छात्रों ने सरकार का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है।