हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 15 नवंबर 2024
आज जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा चंदौसी नगर में नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के संबंध में चंदौसी के प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम चंदौसी नगर पालिका पहुंच कर अतिक्रमण को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा उसके उपरांत अतिक्रमण हटाओ अभियान की स्थिति का जायजा लेने के लिए फव्वारा चौक, सुभाष रोड ,माल गोदाम ,कब्रिस्तान के पास क्रॉसिंग, काशीराम आवास तहसील चौराहा तक भ्रमण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा चंदौसी के जल निकास तथा नाला निर्माण के संबंध में जायजा लेने के लिए ई- रिक्शा में बैठकर ग्राम जारई होते हुए आरिल नदी के पुल तक भ्रमण किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलक्टर विनय मिश्रा,उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, डिप्टी कलक्टर निधि पटेल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।