हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 19 नवंबर 2024
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास गोरखनाथ भट्ट एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक वेद राम ने बोर्ड द्वारा आनलाइन माध्यम से जनपद में 66 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया। जबकि पिछले वर्ष 77 परीक्षा केन्द्र थे तथा इस वार 624 परीक्षार्थियों की संख्या बढी है। परीक्षा केन्द्रों के संबंध में आपत्तियों के विषय में भी चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे विद्यालय जिनकी चहारदीवारी ना हो तथा सीसीटीवी कैमरे ना हों एवं विद्यालय में प्रबंधक का घर हो तथा ब्लैकलिस्ट हो ऐसे विद्यालय को परीक्षा केंद्र ना बन जाए इसको सुनिश्चित किया जाए। ऐसे विद्यालय जो पहली बार परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्तावित हुए हैं उनको संबंधित उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उनका निरीक्षण करें तथा उनकी व्यवस्था को चैक करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया एवं क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक तिवारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन सी.पी सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।