हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 9 नवंबर 2024*
जिलाधिकारी ने अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच आत्मीय एवं श्रेष्ठ संबंध रहें। हमें निपुण कार्य करना है अत: शिक्षक अपने सुझाव भी प्रस्तुत करें। निपुण भारत के अन्तर्गत नवीन लक्ष्य मौखिक, पढना, लिखना, संख्यात्मक बिन्दुओं पर भी चर्चा की एवं पीएम श्री, निपुण सम्भल एन. ए. एस एवं एन.ए.टी के सर्वे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पी. एम. श्री विद्यालयों में भौतिक परिवेश एवं बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यालयों में क्या परिवर्तन हो रहे हैं तथा क्या क्या परिवर्तन अभी तक हुआ है एवं भविष्य में क्या परिवर्तन करना है उस पर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें जनपद में निपुण का कार्य करना है तथा सम्भल के विद्यालयों को प्रदेश एवं देश में नंबर वन बनाना है। जिलाधिकारी ने विकासखंड बनिया खेड़ा के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय आटा के सफाई कर्मचारी को बदलने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार, खंड विकास अधिकारी बनियाखेडा कमल कांत, खंड शिक्षा अधिकारी मुंशी लाल पटेल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।