हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 9 नवंबर 2024*
जिलाधिकारी द्वारा भी दो गायों का पूजन किया । गो वंशों को लड्डू, गुड़, चना, केले आदि खिलाए गये। गौ शाला में साफ़ सफाई भी की गयी तथा नांदों में नमक के ढले भी रखे गये तथा पानी की हौदी की विशेष रूप से साफ सफाई करायी गयी तथा पानी में चूना डलवाया गया। गौ शाला में अच्छा कार्य करने वाले 6 केयर टेकर को शॉल ओढाकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गौशाला की प्रशंसा की गयी तथा गौशाला को एक आदर्श वृहद गौसंरक्षण केन्द्र बनाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ विनोद कुमार, खंड विकास अधिकारी पवांसा अजीत सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।