हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर इन्स्टीट्यूशन ऑफ़ इन्जीनियर्स (इंडिया) के नव निर्वाचित नेशनल प्रेसीडेंट श्री वी.बी. सिंह के गोरखपुर आगमन पर गीडा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेन्ट (आई.टी.एम.) में गोरखपुर लोकल सेन्टर द्वारा उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेन्ट के निदेशक प्रो.(डा.) एन.के.सिंह ने श्री सिंह का स्वागत करते हुए कहा यह गौरव उत्तर-प्रदेश को 28 वर्षों बाद मिला है जब 104 वर्ष पूर्व स्थापित इन्जीनियरिंग संस्था का नेशनल प्रेसीडेंट उत्तर-प्रदेश का इन्जीनियर चुना गया है। इससे पूरे देश में प्रदेश का सम्मान बढ़ा है। श्री वी.बी. सिंह के नेशनल प्रेसीडेंट चुने जाने पर पूरे उत्तर प्रदेश के अभियन्ताओं में ख़ुशी की लहर है। गोरखपुर लोकल सेन्टर के अध्यक्ष डा. पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि इन्स्टीट्यूशन ऑफ़ इन्जीनियर्स देश की सर्वोच्च तकनीकी संस्था है जिसका गठन वर्ष 1920 में हुआ था और किंग जार्ज पंचम ने वर्ष 1935 में रायल चार्टर प्रदान किया था। विभिन्न विभागों में कार्यरत पौने तीन लाख ग्रेजुएट इन्जीनियर संस्था के सदस्य हैं। उन्होंने श्री वी.बी. सिंह का अभिनन्दन करते हुए बताया कि श्री सिंह ने आई.आई.टी., रुड़की से सिविल इन्जीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने के पश्चात उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन में सहायक अभियन्ता के रूप में अपनी सेवाएं प्रारम्भ की और मुख्य अभियंता पद तक की जिम्मेदारी निभाई। श्री सिंह यू.पी.बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय,लखनऊ की बिल्डिंग कमेटी के सदस्य हैं। पूर्व में वह 20 वर्षों तक रुड़की विश्वविद्यालय सीनेट एवं कई वर्षों तक बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियो-साइंसेज,लखनऊ की फाइनेंस एण्ड बिल्डिंग कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं। श्री वी.बी. सिंह इससे पूर्व संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यूपी स्टेट सेन्टर के मानद सचिव व अध्यक्ष भी रह चुके है। श्री सिंह विदेशों में जैसे अमेरिका आदि में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल ग्रेजुएट सिविल इन्जीनियर्स की गोरखपुर इकाई के अध्यक्ष श्री आशुतोष चन्द्र ने भी श्री सिंह का स्वागत किया। इसके अतिरिक्त श्री जे.बी.राय व श्री आशीष कुमार सिंह ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत का स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं निजी संस्थानों के अनेक वरिष्ठ अभियन्ता उपस्थित थे जिन्होंने श्री वी.बी.सिंह का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत में श्री आर.सी.पाण्डे, मानद सचिव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।