सभी स्टेशनों पर टेलीकॉम डिपार्टमेंट के जर्जर ऑफिस को नया बनाया जाए एवं लाइन पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस दे प्रशासन - *विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे आज दिनांक 10 नवंबर को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने आगामी मान्यता चुनाव हेतु छपरा सहित गोरखपुर छपरा के कई स्टेशनों पर जनसंपर्क कार्यक्रम किया। जनसंपर्क कार्यक्रम में महामंत्री विनोद राय के साथ PRKS के शीर्ष पदाधिकारी शामिल रहे। इन सभी जगह पर कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को महामंत्री विनोद राय को बताया जिसमें टेलीकॉम डिपार्टमेंट के ऑफिस जर्जर स्थिति में है कोई भी अप्रिय घटना कभी भी घट सकती है। हाल में बरौनी स्टेशन पर पॉइंट्स मैन की शटिंग दुर्घटना में हुए मृत्यु के कारण लाइन पर काम करने वाले सभी संवर्ग के कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस देने की मांग सभी कर्मचारियों ने किया एवं महामंत्री विनोद राय ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। सभी कर्मचारियों ने एक स्वर से पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ को वोट देने का वादा किया। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने प्रशासन से जर्जर ऑफिसों की जगह तुरंत नए ऑफिस बनाने की मांग किया एवं लाइन पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस देने की मांग किया है । महामंत्री विनोद राय ने सभी कर्मचारियों से आगामी मान्यता चुनाव में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ को अपना अमूल मत देने का निवेदन किया है जिससे कर्मचारियों की मांग प्रशासन से तुरंत पूरी कराई जा सके।महामंत्री विनोद राय के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री ओ0पी0सिहं,कामेश्वर राय,विजय राय,एच.अन्सारी,एस आर सहाय, नवीन मिश्रा, शमशाद अहमद, फिरोजुल हक़, सुबोध खरे सुबाष चंद , आसिम अंसारी, दीपक चौधरी त्रिपाठी ईश्वर चंद्र विद्यासागर, जयप्रकाश सिंह , लक्ष्मी श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव देवेश सिंह ए बी पांडे, अंशुमान पाठक अभिषेक गुप्ता , हरकेश बहादुर सिंह, धीरज यादव विनय यादव,सत्यम सिहं इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।