हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा न० 1 घोषीपुरवा यादव टोला निवासी बारहवीं का छात्र फाँसी का फन्दा लगाकर झूल गया जब तक परिजनो को पता चलता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी सूचना पर पहुंची चिलुआताल थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी बरगदवा सिंहम धर्मवीर सिंह एवं कानिस्टेबल धीरेन्द्र यादव ने शव कब्जे में लेकर पी यम के लिये भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घोषीपुरवा यादव टोला निवासी रोजन अंसारी का बीस बर्षीय बेटा नदीम अंसारी 6 / 7 की रात अपने कमरे को अन्दर से बन्द कर फाँसी का फंदा बना कर झूल गया सुबह होने पर कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिवार के लोग आवाज दे कर बुलाये दरवाजा न खुलने पर परिजन जोर जोर से चिल्लाने लगे शोर सुन कर अगल बगल के लोग इकट्टे हो गये जुटी भीड ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो नदीम पंखे से दुपट्टे का फंन्दा बना कर झूलने से उसकी मौत हो चुकी थी नदीम माँ बाप का इकलौता बेटा था वह गाँव के ही पी डी पब्लिक स्कूल में बारहवी का छात्र था दो बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है मृतक के माता पिता दोनो नगर निगम में कर्मचारी हैं परिजनो को अंदेशा है कि बेटे ने प्रेम प्रपंच में यह तो कदम नहीं उठाया है?