हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिसमें लोगों को मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के हेतु कहानी एवं शपथ ग्रहण कराई गई थी जिसमें सभी ग्राम वासियों ने अपने-अपने विचार रखे और साफ सफाई को लेते हुए शपथ भी ली इस कार्यक्रम में डॉक्टर ममता राजपूत जी के द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु लोगों को मां गंगा को कैसे स्वच्छ एवं निर्मल बनाने की हेतु हमें अपना योगदान देना है इस योगदान में अपनी एक आहुति देनी है जिससे हम अपनी मां को स्वच्छ एवं निर्मल बना सकें गंगा किनारे कूड़ा कचरा एवं कोई भी चीज खाकर वस्तुएं गंगा किनारे ना फेक उन्हें कूड़ेदान ही में डालें यह प्रतिज्ञा ली हम सभी को लेना है इस कार्यक्रम में जिला गंगा समिति एवं वन विभाग के दरोगा जी सुरेश गुन्नौर रेंज संभल एवं मीरमपुर के प्रधान जी उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप की संचालिका एवं प्रबंधक जी और योगेंद्र राजपूत जी नरेश कुमार नरेश कुमार गुप्ता जी रमेश आदि उपस्थित रहे