हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
श्री अक्रूर जी क० पा० इ० का० चन्दौसी सम्भल में स्काउट/गाइड शिविर के अन्तर्गत तीन दिवसीय स्काउट/गाइड शिविर का आयोजन दिनांक11/11/2024 से13/11/2024 तक किया गया । आज दिनांक 13/ 11/.2024 को स्काउट/गाइड शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय "श्री वेदराम जी " स्काउट/गाइड जिला कमिश्नर "श्रीमती संगीता भार्गव जी " उपस्थित रही। मुख्य अतिथि द्वारा शिविर निरीक्षण के साथ-साथ छात्राओं को बहुमूल्य
जानकारियां प्रदान की गईं। श्रीमती मीनू सिंह D.O.C. द्वारा छात्राओं को तीन दिन तक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर का आयोजन श्रीमती किरन राव (नोडल शिक्षिका ) के नेतृत्व में कराया गया । शिविर में छात्राओं ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया । समापन समारोह में छात्राओं ने कैम्प फायर के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्य तथा सभी शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू गुप्ता द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।