हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 2 नवंबर 2024*
आज जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखण्ड पवांसा के वृहद गौ संरक्षण केन्द्र साकिन शोभापुर का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गो आश्रय स्थानों पर नमक के ढेले गो वंशों की चरी में प्रत्येक समय रहने चाहिए।
पानी की हौदी में प्रतिदिन चूना डाला जाए तथा प्रत्येक सप्ताह हौदी की सफाई भी सुनिश्चित की जाए।
सभी गो वंशों को मानक के अनुसार हरा चारा एवं चोकर दिया जाए।
समस्त गौ आश्रय स्थल की नालियों की सफाई प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए।
नंदी के लिए अलग से बाड़ा बनाया जाए।
आज गोबर्धन पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गोबर धन पूजन किया गया। सभी गो वंशों को गुड़, चना, एवं चोकर के लड्डू तथा केला एवं गुड़ खिलाया गया।
ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला के चारों ओर तारबंदी के स्थान पर मनरेगा से तार जाली ( बर्फी जाली) लगायी जाए ताकि जंगली जानवर एवं कुत्ते गौशाला में ना घुस सकें।
ये सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला के पास में कब्जे की भूमि से कब्जा हटवाते हुए उसको गौशाला में शामिल किया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ विनोद कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।