Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

स्काउट गाइड जिला बैज परीक्षकों की बैठक सम्पन्न

 स्काउट गाइड जिला बैज परीक्षकों की बैठक सम्पन्न



पुरस्कार प्राप्त करने में बैज परीक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण- राकेश सैनी


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर भारत स्काउट और गाइड के जिला बैज समिति के अंतर्गत दक्षता पदक के प्रशिक्षकों की बैठक सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,बैठक का शुभारम्भ स्काउट गाइड प्रार्थना से हुवा,जिसमें कुल 44 बैज परीक्षकों को द्वितीय सोपान से राष्ट्रपति पुरस्कार तक के दक्षता पदक बैज की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।


     इस अवसर पर राकेश सैनी ने बताया कि राजयपाल पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने में बैज परिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसमें उन्हें जांचोपरान्त दक्षता पदक बैज उत्तीर्ण होने पर जिला बैज समिति के अनुमोदन पर स्काउट गाइड छात्रों को दक्षता पदक बैज प्रदान किये जाते है।

इस अवसर पर जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेन्द्र ओझा ने कहा कि दक्षता पादक बैज प्राप्ति हेतु छात्रों को एक लॉक बुक तैयार करनी होती है जिसमें छात्रों द्वारा चयन किये गए बैज पर कार्य करना होता है,जिसकी फोटो लॉक बुक लगाना आवश्यक है।


  इस दौरान जिला आयुक्त रोवर वाचस्पति शुक्ला,जिला सचिव रंजना राय, जिला आयुक्त कब राम आशीष शर्मा, जिला संगठन आयुक्त इशरत सिद्दीकी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड प्रतिमा शुक्ला, जिला प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने अपने विचार व्यक्त किये।

 

  बैज परीक्षक बैठक में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अजय कुमार सिंह,सुषमा त्रिपाठी,चंद्रकांति गुप्ता ओम प्रकाश उपाध्याय,डीओसी स्काउट शशांक पाण्डेय,दुर्गावती धुसिया,शिवा कुमार, राजू मौर्या, अभिजीत गौड़,लाजोरानी गुप्ता, ज्योति विश्वकर्मा, स्नेहा, नंदिनी सैनी, पूजा सिंह,खुश्बू गौड़, गौरी गुप्ता,जूली भारती, कल्पना पासवान आदि पदाधिकारी एवं काउंसलर उपस्थित रहे,बैठक का समापन राष्ट्र गान से हुवा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies