हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
मृत शिक्षक के आश्रित को दी सहायता राशि
अमनौर प्रखण्ड के पैगा बाजार के मृत शिक्षक सुभाष राय के आश्रितों को हुस्सेपुर संकुल व+2विद्यालय में शिक्षकों ने सहायता राशि प्रदान की।विदित हो कि छ: माह पूर्व 40वर्षीय नियोजित शिक्षक की स्कूल आने के क्रम में जलालपुर चौक के पास बालू लदे ट्रैक्टर से कूचल कर मौत हो गई थी। हुस्सेपुर सीआरसी के शिक्षकों द्वारा एकत्रित 25000रू की राशि अमनौर बीईओ इन्दू कुमारी द्वारा मृतक के आश्रित आकाश कुमार को दिया गया। इस अवसर पर विश्वकर्मा शर्मा, अनिल कुमार, अनुज उपाध्याय, राजेन्द्र कुमार,निरज बैठा, सुनिल पाल सिंह, रंजन सिंह,बेबी कुमारी, विनीता कुमारी ,ब्रजकिशोर सिंह समेत बड़ी संख्या शिक्षक मौजूद थे।