हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर जिलाधिकारी बलरामपुर श्री पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा छठ पूजा पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत थाना को0 नगर स्थित झारखण्डी मन्दिर सरोवर व थाना को0 देहात अन्तर्ग राप्ती नदी सिसई घाट का निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने घाटों पर सुरक्षा, सफाई, जल स्तर की स्थिति और उपयुक्त इंतजामों की समीक्षा की, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न हो सके।
निरीक्षण के दौरान घाट पर पूजा में आने वाले छठ श्रद्धालुओं की संख्या आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सरोवर/घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, वैरिकेडिंग, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के लिए निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घाटों पर आवश्यकतानुसार पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है।
इस अवसर पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।