Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जनपद के अन्य पिछडा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को सूचित किया जाता है कि जो एक वर्षीय "ओ" लेवल एवं तीन माह का सी०सी०सी० कम्प्यूटर का कोर्स करने के इच्छुक हों

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




श्री दिलीप कुमार, जिला पिछडा वर्ग कल्याण, अधिकारी सम्भल द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यालय द्वारा संशोधित निर्गत द्वितीय चरण की समय सारिणी अनुसार जनपद के अन्य पिछडा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को सूचित किया जाता है कि जो एक वर्षीय "ओ" लेवल एवं तीन माह का सी०सी०सी० कम्प्यूटर का कोर्स करने के इच्छुक हों तथा निम्नांकित योग्यता / शर्ते पूर्ण करते हों वे कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी ब्लाक परिसर कलैक्ट्रेट कम्पांउड बहजोई में सम्पर्क करके विभाग की वेवसाइड Backwardwelfare.up.gov.in एवं obccomputer training.upsdc.gov.in पर दिनांक 10.11.2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन भरकर, व अभिलेखों को अपलोड करके उसका प्रिन्ट आउट प्राप्त करके आय एवं जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एवं हाईस्कूल तथा इण्टर की मार्कशीट की छायाप्रति लगाकर आवेदन पत्र दो प्रतियों में दिनांक 11 नवम्बर, 2024 को सायं 5:00 बजे तक कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ब्लाक परिसर कलैक्ट्रेट कम्पाउड बहजोई में जमा करा दें। नियम व शर्ते निम्नवत है-


1-इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से आय सीमा अधिकतम 60-100000.00 वार्षिक होनी चाहिए।


2-"ओ" लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम् शैक्षिक अर्हता आवश्यक है।


3-आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक न हो।


4-आवेदक बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो। 5-आवेदक पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित हो।


Duwar (दिलीप कुमार)


जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सम्भल ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies