Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आज कलक्ट्रेट सभागार में मा. सांसद लोकसभा क्षेत्र सम्भल जिया उर्रहमान बर्क की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति( दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया।

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




सम्भल ( बहजोई) 12 नवंबर 2024


आज कलक्ट्रेट सभागार में मा. सांसद लोकसभा क्षेत्र सम्भल  जिया उर्रहमान  बर्क की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति( दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। 

      बैठक के अन्तर्गत सर्व प्रथम मा. सांसद लोकसभा क्षेत्र सम्भल एवं मा. विधायक सम्भल नबाब इकबाल महमूद  तथा मा. विधायक गुन्नौर राम खिलाड़ी यादव  एवं नगर पालिका चंदौसी की चैयरमेन लता  वार्ष्णेय तथा ब्लॉक प्रमुख असमोली  संतोष देवी तथा नगर पालिका सम्भल चैयरमेन प्रतिनिधि  एवं नगर  पंचायत नरौली चैयरमेन का पुष्प देकर स्वागत किया गया। बैठक के अन्तर्गत सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। सर्व प्रथम मनरेगा की समीक्षा की गयी। मनरेगा के अन्तर्गत मानव दिवस का सृजन,नये कार्य जैसे मॉडल शॉप  तथा पी. एम. श्री  विद्यालयों  तथा प्राथमिक विद्यालयों की चहारदीवारी तथा अमृत सरोवर एवं छोटे तालाबों के कार्य के विषय में  संबंधित अधिकारी द्वारा मा. जनप्रतिनिधियों को  अवगत कराया। मा. विधायक  जी सम्भल द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्भल ब्लॉक के मनरेगा के अन्तर्गत किये कार्यों की सूची उपलब्ध कराएं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत  मा. सांसद जी द्वारा समूह के गठन के विषय में  जानकारी प्राप्त की गयी। दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना के लक्ष्य के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा इससे संबंधित प्रस्ताव शासन को भेजा है या नहीं उसकी जानकारी प्राप्त की तथा प्रस्ताव की कॉपी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा। 

     प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लक्ष्य के विषय में मा. सांसद जी द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो सड़क खराब हैं उनकी मरम्मत करवायी जाए। मा. विधायक जी सम्भल द्वारा सड़क निर्माण की चयन प्रक्रिया तथा मा. विधायक जी गुन्नौर द्वारा गुन्नौर से संबंधित सड़कों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की गयी तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता एवं कितने  आवेदन  प्राप्त  हुए उसके विषय में जानकारी प्राप्त की गयी । 

        प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण    को लेकर मा. सांसद जी द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी अपात्र को आवास प्राप्त ना हो। जिलाधिकारी ने बैठक के अन्तर्गत मा. जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस पर कार्य करते हुए  पात्र  लाभार्थियों को ही आवास प्राप्त होंगे। 

    ग्रामीण  स्वरोजगार प्रशिक्षण  संस्थान के अन्तर्गत  ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण के विषय में संबंधित अधिकारी द्वारा मा. सांसद जी को अवगत कराया इसके  अंतर्गत अगरबत्ती, धूपबत्ती सहित 60 प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किये जाते हैं। मा. सांसद जी द्वारा इसकी सूची उपलब्ध कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा की गयी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर मा. विधायक जी सम्भल द्वारा  बीमा के अन्तर्गत सम्भल  के आंकड़े उपलब्ध कराने को कहा। मा. सांसद जी ने कहा कि फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो इसके लिए योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए। मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में खाद की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा की गयी।  जनपद में किसान  कॉल सेंटर बनवाने को लेकर मा. सांसद जी द्वारा  संबंधित को निर्देशित किया। मा. विधायक जी सम्भल द्वारा पवांसा  ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम सकरपुर तारनपुर में  शीघ्र ही हैंडपंप ठीक कराने के लेकर संबंधित को निर्देशित किया। 

       मा. सांसद जी द्वारा दीपा सराय सम्भल में पानी की  टंकी के संचालन की समस्या को बैठक के अन्तर्गत रखा गया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिवस के अन्तर्गत इसकी जाँच कराते हुए रिपेयर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर चर्चा की गयी तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा इसके अंतर्गत अपात्रों को आवास की समस्या को रखा  जिसपर  सत्यापन के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। बैठक के अन्तर्गत श्री अन्न को लेकर भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चर्चा की गयी तथा मा. जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि जनपद में श्री अन्न को प्रोत्साहन देने के लिए प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं तथा स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों के इससे जोड़ा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संविदा पर चयनित चिकित्सकों के विषय पर भी चर्चा की गयी। संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

     ग्रामों में प्रधान निधि के विषय को मा. विधायक जी सम्भल द्वारा रखा गया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम  में  साफ़ सफाई,  विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों , आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आंगनबाड़ी  केंद्ों , पंचायत भवन के कार्यों को प्राथमिकता पर रखा जाता है। 

       मा. सांसद जी द्वारा हैंडपंप रिवोर को लेकर कहा कि रिवोर का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।   मिड डे मील पर ध्यान देने को लेकर भी निर्देशित किया। मा. विधायक जी गुन्नौर द्वारा घोंसली  राजा  के  विद्यालय में जल भराव की समस्या को रखा जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि  शीघ्र ही  जल भराव  की समस्या का निस्तारण किया जाए। 

         राशनकार्ड बनाने को लेकर भी चर्चा की गयी तथा सम्भल  के पूर्ति कार्यालय  सम्भल की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए। 

      इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया , मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरुण पाठक तथा परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी  एवं मा. जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies