हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 12 नवंबर 2024
आज रजपुरा विकासखंड सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत शिक्षा विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राओं के साथ आत्मीय एवं श्रेष्ठ संबंध रखें। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निपुण बनाने के लिए कार्य किए जाएं तथा निपुण भारत के अंतर्गत नवीन लक्ष्य मौखिक, पढ़ना ,लिखना, एवं संख्यात्मक बिंदुओं पर चर्चा की गई और ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए भी निर्देशित किया। पीएम श्री विद्यालय, निपुण संभल एवं एन. ए .एस एवं एन. ए .टी के सर्वे को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीएम श्री विद्यालयों के भौतिक परिवेश में बच्चों की गुणवत्ता पर शिक्षा को लेकर भी ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा रन रेट आधारित समीक्षा तथा अध्यापक के सम्मान पर चर्चा की तथा जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा ही आधार है देश के विकास का। हस्तलिखित चार्ट तथा कालांश को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अध्यापक बच्चों को शिक्षण कौशल तथा बच्चों के साथ बच्चा बनकर बच्चों की रुचि के अनुसार पढाएं।ज्ञान एवं पोषण हमारा मूल कार्य है। विद्यालय में बाला पेंटिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा 6 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। नवाब सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय रजावली, अभिषेक वर्मा प्राथमिक विद्यालय रजावली, सुदेश कुमार प्राथमिक विद्यालय ईसापुर, कमल किशोर प्राथमिक विद्यालय कनहुआ, प्रवीण कुमार शर्मा प्राथमिक विद्यालय दीप पुर डांडा, डिम्पल गवां प्राचीन को विद्यालय को 80 परसेंट से अधिक निपुण करने को लेकर प्रशस्ति पत्र दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी रजपुरा, खंड विकास अधिकारी रजपुरा अमरजीत सिंह, तथा एस आर जी, तथा ए आर पी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।