हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 11 नवंबर 2024
आज निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत तहसील सभागार गुन्नौर में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में शिक्षा विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राओं के साथ आत्मीय एवं श्रेष्ठ संबंध रखें। विद्यालय के छात्र छात्राओं को निपुण बनाने के लिए कार्य किए जाएं तथा निपुण भारत के अंतर्गत नवीन लक्षण मौखिक ,पढ़ना, लिखना, एवं संख्यात्मक बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए भी निर्देशित किया गया। पीएम श्री विद्यालय निपुण संभल एन ए एस एवं एन ए टी के सर्वे को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीएम श्री विद्यालयों के भौतिक परिवेश एवं बच्चों की गुणवत्ता पर शिक्षा को लेकर भी ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। पीएम श्री विद्यालयों में क्या परिवर्तन हो रहे हैं तथा क्या-क्या परिवर्तन अभी तक हुए तथा भविष्य में क्या परिवर्तन करना उस पर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड गुन्नौर के पीएम श्री विद्यालय बहलोलपुर का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग को गुणवत्तापूर्ण कराने को लेकर संबंधित को निर्देशित किया तथा निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को लेकर ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा संबंधित को निर्माण कार्य को शीघ्र कराने के लिए निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड गुन्नौर के पी. एम. श्री. कम्पोजिट विद्यालय फतेहपुर का निरीक्षण किया। कार्य को तीव्र गति से कराने तथा एम डी एम शेड के अन्तर्गत चहारदिवारी के उपयोग करने तथा एजुकेशन पार्क को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पी. एम. श्री कम्पोजिट विद्यालय बबराला का निरीक्षण किया। शेड की ऊंचाई तथा कायाकल्प एवं शैक्षिक गुणवत्ता के बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा तथा खंड विकास अधिकारी गुन्नौर नरेश पाल सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।