हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 11 नवंबर 2024
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें सर्वप्रथम आधार सत्यापन एवं मोबाइल सत्यापन को लेकर चर्चा की गई जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाया जाए जिसमें आंगनबाड़ी घर-घर जाकर मोबाइल सत्यापन का कार्य सुनिश्चित करें तथा एक सप्ताह के अंतर्गत मोबाइल सत्यापन के कार्य का शत प्रतिशत संतृप्तिकरण करना सुनिश्चित करें। बच्चों के वजन को लेकर सत्यापन करने के निर्देश दिए । वीएचएसएनडी सत्र को लेकर भी चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए वीएचएसएनडी सत्र से संबंधित उपकरण खरीदवाए जाएं वीएचएसएनडी सत्र की शत प्रतिशत मोनिटरिंग हो। आकांक्षात्मक ब्लॉक के इंडीकेटर को लेकर चर्चा की गयी।होम विजिट एवं टेक होम राशन पर भी चर्चा की गयी। हॉट कुक्ड मील से संबंधित बर्तन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सैम मैम बच्चों के वास्तविक सत्यापन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पोषण पुनर्वास केन्द्र पर चंदौसी में कुपोषित बच्चों के पंजीकरण को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को बच्चों को एन आर सी ( पोषण पुनर्वास केन्द्र) पर भेजने के लिए लक्ष्य तय किया जाए तथा जो अपना लक्ष्य पूर्ण नहीं करेगा उस पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। प्रोजेक्ट चमक को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक कॉर्डिनेटर जुनावई वागीश शर्मा को अक्टूबर 2024 में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में चार संकेतक पर बेहतर प्रदर्शन करने के कारण प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तरुण पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार, डीपीओ प्रोबेशन चन्द्र भूषण, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।