Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

शशि मदन पब्लिक स्कूल ने मनाई विविधांजली

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




सम्भल ( बहजोई) 9 नवंबर 2024*


चंदौसी स्थित शशि मदन पब्लिक स्कूल में संस्थापक स्व. एम. पी. सिंह जी की स्मृति में विविधांजलि 2.0 का दो दिवसीय आयोजन हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, खो-खो, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, चेस, कैरम और स्केटिंग जैसे खेल शामिल थे। जिसमें जिले के सभी प्रमुख स्कूलों ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया व वीनस ग्रुप के एमडी अतुल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलन व स्व. एम०पी० सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक "हौसलों की उड़ान", समूह गान, शिव तांडव स्रोत पर ग्रुप डांस तथा बेबी डांस की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेन्सिया तथा विशिष्ट अतिथि वीनस ग्रुप के एमडी अतुल कुमार सिंह व सीईओ अनुपम कुमार सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बच्चों को नियमित दिनचर्या व भागवत गीता के श्लोक उनके हिंदी अर्थ के साथ सुनाए। उन्होंने कहा कि किस तरह भगवद्गीता हमारी दिनचर्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एमडी अतुल कुमार सिंह ने विजयी हुए प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सीईओ अनुपम कुमार सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट एवं नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य संजय राजन ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन अनुमेहा अतुल सिंह एवं डायरेक्टर ऐकेडमिक डॉक्टर स्वेता सिंह ने अभिभावकों एवं छात्रों को धन्यवाद प्रेषित किया।  टेबल टेनिस में शशि मदन पब्लिक स्कूल के वीर प्रताप व अनुप्रिया, बैडमिंटन में शशि मदन पब्लिक स्कूल से नक्ष और आरना चेस में शशि मदन पब्लिक स्कूल से सात्विक और जयेश , स्केटिंग में शशि मदन पब्लिक स्कूल से विवान,अर्थ व कैरम में शशि मदन पब्लिक स्कूल से अन्वित, युक्ति बास्केटबॉल में  ए०एम०एल० बबराला, फुटबॉल में चंदौसी फुटबॉल क्लब, खो-खो मे सेंट मैरी संभल (बालक) सिल्वर स्टोन चन्दौसी (बालिका) विजयी रहे।

कार्यक्रम में सत्या राजन, अर्पण सिंह, प्रिया, अपूर्व सिंह, अक्षरा, मिताली आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies