हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 9 नवंबर 2024*
बैठक के अन्तर्गत ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 अवस्थापन सुविधाओं के संतृप्तीकरण की प्रगति विकासखंड वार जिनमें स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, बालकों हेतु प्रथक क्रियाशील शौचालय, हैंडवाश यूनिट, दिव्यांग शुलभ शौचालय, शौचालयों का टायलीकरण, क्रियाशील विद्युत उपकरण ,विद्युत संयोजन ,पाइप पेयजल व्यवस्था,हैंडपंप रिवोर, बालक एवं बालिका मूत्रालय,फर्नीचर चहारदीवारी आदि पर चर्चा की गयी।
हैंडपंप रिवोर को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन एडीओ पंचायत की प्रगति कम है उनको कठोर चेतावनी जारी की जाए। तथा 15 दिन में रिवोर का कार्य पूर्ण किया जाए। नल जल आपूर्ति को लेकर भी 15 दिन में शत प्रतिशत संतृप्तीकरण के निर्देश दिए। दिव्यांग शुलभ शौचालय की जिन विकासखंड में कम प्रगति है वहां के विकासखंड अधिकारियों को अंतिम चेतावनी जारी की गयी तथा 31 दिसम्बर तक संतृप्तीकरण किये जाने के निर्देश दिए। विद्यालयों में रसोईघर को लेकर जिला अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जाए।मल्टीपल हैंडवाश यूनिट को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए साप्ताहिक समीक्षा करें तथा अधोहस्ताक्षरी स्तर पर 15 दिन में समीक्षा की जाएगी। विद्युत संयोजन, क्रियाशील विद्युत उपकरण, एवं हाई टेंशन लाइन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विद्यालयों के निरीक्षण को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि 20 तारीख तक सभी अधिकारी अपने निरीक्षण पूर्ण करें। छात्र उपस्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को इस पर ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। तिथि भोजन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए समेकित शिक्षा के अंतर्गत एआरपी को सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया । निपुण सम्भल अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने नए लक्ष्य के विषय में प्रत्येक शिक्षक को बताने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जर्जर भवन, विद्यालयों के ऊपर हाई टेंशन लाइन ,कंपोजिट ग्रांट, कक्ष कक्षाओं के टायलीकरण, नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण की स्थिति।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को पीएम श्री विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ,जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।