श्री एस एन सी रामकृपालाचार्यालू भारत के पेंशन भोगी समाज के अग्रणी नेता हैं एवं डॉ एम राघवैया और आप अनन्य सहयोगी है - विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियो के साथ रेलवे स्टेशन पर पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवेज के राष्ट्रीय महासचिव श्री एस एन सी रामकृपालाचार्यालु का भव्य स्वागत किया।श्री रामकृपालाचार्यालु यहां भारत पेंशन समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने हेतु आए थे।महामंत्री विनोद राय ने बताया कि पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवेज (संबद्ध NFIR)के संयुक्त प्रयास से पेंशनर्स का हित सुरक्षित है।श्री रामकृपालाचार्यालु PRKS के स्वागत से अभिभूत दिखे।
महामंत्री विनोद राय के साथ स्वागतकर्ताओं में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री नवीन मिश्रा, शमशाद अहमद, फिरोज़ उल हक, सतीश चंद्र अवस्थी केएम मिश्रा संजीवधर दीपक चौधरी कुलदीप मणि त्रिपाठी ईश्वर चंद्र विद्यासागर जयप्रकाश सिंह देवेश सिंह अंशुमान पाठक अनवर जी ए बी पांडे हेमंत कुमार एसके गोस्वामी निशांत यादव दीपक प्रजापति विजय सिंह धीरज यादव विनय यादव इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।