Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

एक अभियुक्त को भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार एवं अन्य सामग्रियों के साथ किया गया गिरफ्तार

Top Post Ad

 हम भारती न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 




सारण में अवैध मिनीगन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन


एक अभियुक्त को भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार एवं अन्य सामग्रियों के साथ किया गया गिरफ्तार


सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 13 नम्बर 2024 को जिले के दरियापुर थानाध्यक्ष को सुचना प्राप्त हुई कि दरियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम- नाथा छपरा निवासी सुजीत शर्मा, पिता स्व० राम श्रृंगार शर्मा द्वारा अपने घर में मिनीगन फैक्ट्री का संचालन कर अवैध रूप से आग्नेयास्त्र का निर्माण कर तस्करी किया जा रहा है। उक्त सुचना पर एस०टी०एफ०, मुजफ्फरपुर एवं जिला आसूचना इकाई, सारण तथा थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना एवं टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चला कर ग्राम नाथा छपरा में सुजीत शर्मा के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उभेदन कर अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण में संलिप्त सुजीत शर्मा को भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार एवं अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सन्दर्भ में दरियापुर थाना कांड संख्या- 646/24, दि०- 13.11.24 धारा-25(1-A)/25 (1-AA)/25(1-B)a/26 Amrs Act. दर्ज कर कांड में संलिप्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-


1. सुजीत शर्मा, पिता- स्व० राम श्रृंगार शर्मा, सा०- नाथा छपरा, थाना दरियापुर, जिला- सारण |


> सुजीत शर्मा का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-


. दरियापुर थाना कांड संख्या-132/2009, दिनांक-08-11-2009 धारा-7/25 (1-b)a/26/35 Amrs Act.


> बरामद सामान :-


1. देशी कट्टा-01, 02. बैरल 10, 03. देशी कटटा का अद्धनिर्मित घोड़ा 9, 04. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित इंजेक्टर-12, 05. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित बौटम-10, 06. बैरल पाईप 10, 07. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित फायरिंग पिन-9, 08. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित बॉडी प्लेट- 12, 09. लकड़ी एवं लोहे का बेंच वाइस मशीन 01, 10. एक बड़ा साईज का लकड़ी एवं लोहे का हथौड़ा, 11. रेती (फाईल)- 10, 12. लोहे का निहाई- 01, 13. लोहे का 53 पीस का छोटा साईज का सुमा (छेनी), 14 लोहे एवं लकड़ी का बसुला-01, 15. लोहे का डाई-01, 16. लोहा एवं प्लास्टिक कवर लगा पिलास 1, 17. लोहे का सरसी-01, 18. लोहे का छोटा साईज का रिच- 4, 19. लोहे का हेक्सा ब्लेड- 01, 20. लोहे का छोटा पती- 4, 21. लोहा एवं लकड़ी का बटाली- 1, 22. लोहे का अकुरा-01, 23. लोहा का छोटा साईज का स्त्रींग-02


➤ छापामारी दल में शामिल सदस्य:-


1. पु०नि० कामेश्वर प्रसाद, थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना, प्र०पु०अ०नि० अक्षय कुमार चौबे, प्र०पु०अ०नि० सिजय कुमार, प्र०पु०अ०नि० आकाश दीप, पी०टी०सी० गीता कुमारी, गृहरक्षक 201927 अमर कुमार सिंह, गृहरक्षक 3006 केदार नाथ सिंह, दरियापुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी


2. पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, सारण 3. पु०नि० आशुतोष कुमार, एस०टी०एफ०, मुजफ्फरपुर एवं टीम।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies